Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा दो दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार एवं सुशासन के संवेदनीकरण पर गोपेश्वर में दो दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोग द्वारा गढ़वाल मंडल के तीन जिलों चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लंबित परिवादों की सुनवाई भी की गई।

जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के वरिष्ठ सदस्य गिरधर सिंह धर्म सत्तू की अध्यक्षता में आज परिवादों की सुनवाई की गई। सुनवाई से पूर्व आयोग के सदस्यों द्वारा आम जनता को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही आयोग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

लोगों से अपील कि की वे अपनी समस्याओं व शिकायतों को आयोग के समक्ष रखे। जिन पर शीघ्र त्वरित गति से कार्रवाई की जाती है। प्रत्येक सुनवाई के पश्चात शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायतों को आयोग में सीधे प्रार्थना पत्र देकर, साधारण डाक व मेल के माध्यम से की जा सकती है।

दूसरे सत्र में आयोग की डिविजन बेंच द्वारा आज पहले दिन चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जनपद के लंबित 59 परिवादों की सुनवाई हुई ।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य राम सिंह मीणा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे ।

आयोग की वरिष्ठ सदस्य गिरधर सिंह धर्मसत्तू ने कहा कि दो दिवसीय शिविर में तीन जनपदों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली के लंबित वादों की सुनवाई करना था। साथ ही लोगों को मानव अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ आयोग के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी देना था।