Breaking News

रोमांचक T20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया     |   कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की बैठक, पुलिस तय करेगी डीजे की ध्वनि सीमा     |   J-K: कुलगाम में एक और एनकाउंटर, चिनिगाम गांव में गोलीबारी     |   सूरत में इमारत गिरी, 5-6 लोग बिल्डिंग में थे, रेस्क्यू अभी चल रहा है- कमिश्नर अनुपम सिंह     |   हाथरस भगदड़: देव प्रकाश मधुकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |  

सीएम धामी के कार्यकाल के आज पूरे हुए 3 साल, ये रहीं उपलब्धियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के आज 3 साल पूरे हो गए हैं। पहले और दूसरे कार्यकाल को मिलाकर 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य गठन के बाद लगातार दूसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताते हुए प्रदेश की सत्ता सौंपी है। इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों का धन्यवाद जताते हुए कहा कि वह उनकी भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। 

सीएम ने कहा कि सभी के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मुख्य सेवक के रूप में आज 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं। जन-जन की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप इन वर्षों में देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य किया है। सीएम धामी ने अपने 3 साल के कार्यों और उपलब्धियां के बारे में बताते हुए कहा कि आगे भी प्रदेशवासियों के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।
 
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने मातृशक्ति को आगे बढ़ाने, तुष्टिकरण, लैंड जिहाद और जबरन धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने की दिशा में आगे बढ़े हैं। सीएम धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार, नकल माफिया और दंगाइयों पर नकेल कसकर प्रदेशवासियों के भविष्य को भी सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड विकास और प्रगति के नए सोपान गढ़ रहा है।