Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

हरिद्वार में ऊपरी गंगा नहर बंद होने से हर की पौड़ी पर नदी लगभग सूखी, श्रद्धालु निराश

Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुक्रवार सुबह बहती हुई गंगा के बजाय सूखी नदी देखने को मिली। उनके चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही थी। सिंचाई विभाग ने हर साल की तरह इस साल भी साफ-सफाई और मरम्मत के काम के लिए ऊपरी गंगा नहर को बंद कर दिया है। इससे नदी में पानी बहुत कम रह गया है। 

दशहरा के बाद दिवाली तक लगभग तीन हफ्ते के लिए नहर को बंद कर दिया जाता है। पवित्र स्नान और अनुष्ठान के लिए हर की पौड़ी पहुंच रहे श्रद्धालु हैरान-परेशान हैं क्योंकि पानी की कमी के साथ-साथ उन्हें गंगा नदी में गंदगी भी दिखाई दे रही है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के लिए हर की पौड़ी आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की कमी महसूस न हो। उनका कहना है कि गंगा नदी को साफ रखने के लिए रखरखाव का काम जरूरी है।