Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

 इन दिनों उत्तराखंड में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहा और आसमान में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को खूब परेशान किया. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. राज्य के दो- तीन जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है जबकि अन्य जनपदों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.

इसी बीच मौसम विभाग में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई गई है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की वर्षा होगी.