Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी का डबल अटैक

उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिनों में रुक-रुककर बारिश देखने को मिली. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई. स्नोफॉल से सैलानियों की मौज आ गई. अलग-अलग राज्यों के पर्यटक पहाड़ों के रुख करने लगे. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज यानी रविवार को प्रदेश के तीन जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. बर्फबारी को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है. आज राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. शनिवार को नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत पर्वतीय जिलों में बारिश हुई. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. स्नोफॉल की खबर मिलते ही आसपास के राज्यों के सैलानी पहाड़ों पर पहुंचने लगे. बर्फ गिरती देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शनिवार देर रात तक पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे थे.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 6.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.