चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और लाता के निकट मलवा आ जाने से अवरुद्ध चल रहा है। इसको खोलने का काम लगातार कायदाई संस्था के द्वारा किया जा रहा है । नंदप्रयाग में लगातार गिर रहे बोल्डर की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को फिलहाल नंदप्रयाग सैंकोट सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है। जिले भर में 34 लिंक सड़क मार्ग अभी बंद चल रहे हैं।
गोपेश्वर-मंडल चोपता मोटर मार्ग किलोमीटर 34 में दीवार गिरने के कारण बड़े वाहनों के याता-यात हेतु अवरुद्ध व छोटे वाहनों के याता-यात हेतु खुला है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 107 B जोशीमठ- मलारी- नीति मोटर मार्ग लाता के निकट मलवा व बोल्डर आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है।