Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, ठंड में हुई बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ समेत बुधवार को कई हिस्सों में हुई बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। ठंड के मौसम की वजह से इन शहरों में प्री-प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने सोमवार को जनवरी में लिए देश के मध्य भागों में शीतलहर के लिए चेतावनी दी थी और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घने कोहरे का भी अनुमान लगाया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जनवरी-फरवरी-मार्च में सामान्य बारिश का भी अनुमान लगाया, जिससे रबी सीजन के दौरान गेहूं की बेहतर फसल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

मौसम कार्यालय ने ये भी कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बुधवार तक कड़ाके की ठंड रहेगी और उसके बाद कम होने की संभावना है।