Breaking News

अमेठी: एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या     |   गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज     |   रेलवे कर्मचारियों के 78 दिन के बोनस को कैबिनेट की मंजूरी     |   यूपी: जेलों में नवरात्रि के व्रत रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था सरकार करेगी     |   'पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना' को कैबिनेट की मंजूरी     |  

ग्रेटर नोएडा: मोमोज खाने से लगभग एक दर्जन लोग बीमार, दुकान को कराया बंद

ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाना लोगों को भारी पड़ गया।मोमोज खाते ही उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद अलग अलग सोसाइटी के करीब एक दर्जन से ज़्यादा लोग बीमार हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया। जिनमें से काफी लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है। कुछ को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

दरसअल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्च सोसाइटी में स्थित मेडम मोमोज रेस्तरां से आस-पास की सोसाइटी के लोगों ने मोमोज खाये। जब वह लोग मोमोज खाकर या मोमोज घर लेकर चले गए और उसे खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ना शुरू हो गई। इस दौरान चैरी काऊंटी निवासी सोहेब खां, मुदरत, फराज और जैनी की मोमोज खाने तबियत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि खाने के थोड़ी देर बाद पेट में दर्द और दस्त शुरू हो गए, उसके बाद उल्टी होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां ज़्यादा तबियत खराब होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि महिला व बच्चों को दवाई देकर छुट्टी कर दी गई। 

वही चेरी कॉउंटी सोसाइटी में ही रहने वाले राकेश गौतम ने भी जानकारी दी कि उन्होंने भी उसी जगह से मोमोज खाये थे। कुछ देर बात ही पत्नी की हालत खराब हो गई। उसको पेट मे बहुत तेज दर्द हुआ। पत्नी को अस्पताल भर्ती कराया तो बेटी की भी तबियत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मोमोज खाने से तबियत खराब होने की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित मैडम मोमोज का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेनू सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य मानक अनुपालन संतोष जनक नहीं पाया गया। जिसके लिए संचालक को नोटिस दी गई तथा विनियमो का अनुपालन होने तक प्रतिष्ठान को अग्रिम आदेश तक बंद करा दिया गया। मौके पर गुणवत्ता परीक्षण हेतु पनीर मोमोज एवं चिकन मोमोज का सैंपल जांच हेतु संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- भूपेश प्रताप