Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

सीएम योगी ने लखनऊ में किया जैव विविधता संगोष्ठी का उद्घाटन, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय संगोष्ठी-2025 का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक जिम्मेदारी और सहभागिता पर जोर दिया। 

सेमिनार की थीम ‘प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास’ है। संगोष्ठी के दौरान, मुख्यमंत्री ने जैव विविधता पर आधारित प्रदर्शनी का जायजा लिया, और स्टॉल पर जाकर उत्पादों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रीन बजट और जैव विविधता पुस्तिका का विमोचन किया। चित्रकला, निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया। सीएम योगी ने कार्बन क्रेडिट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी। प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बताया कि जीवों को बचाने के लिए आपस में सामंजस्य बेहद जरूरी है। 

पर्यावरण में लगातार हो रहे बदलाव के प्रति जागरूक करने के लिए, वैश्विक स्तर पर जैव विविधता संरक्षण दिवस की शुरुआत हुई। सीएम योगी ने आधुनिक विकास के मॉडल को पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया, और इसे बचाने के लिए प्राकृतिक उपायों को अपनाने पर ज़ोर दिया।