Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

बरेली के किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, भारी छूट पर मिलेंगे 1002 सोलर पंप

Bareilly: योगी सरकार ने बरेली के अन्नदाता किसानों को बड़ी सौगात दी है। किसानों की समृद्धि और सिंचाई संकट दूर करने के लिए इस बार बरेली जिले को विशेष प्राथमिकता दी गई है। पीएम कुसुम योजना के तहत जहां पूरे प्रदेश में कुल 40521 सोलर पंप वितरित किए जाएंगे, वहीं बरेली जनपद के लिए 1002 सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित है। कृषि विभाग ने सभी पात्र किसानों से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। उपनिदेशक कृषि, अमरपाल सिंह ने बताया कि जिले में पंजीकृत किसानों के बीच सोलर पंप का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी होगा, जिसके लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आवेदन केवल कृषि विभाग की वेबसाइट पर ही किया जाएगा।

बरेली के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ-महज पांच हजार में शुरू होगी प्रक्रिया
पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन के समय किसानों को सिर्फ पांच हजार रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी। इसके बाद मोबाइल पर बुकिंग कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। अनुदान घटाने के बाद बची हुई राशि किसान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। किसानों की सुविधा के लिए बैंक से ऋण लेकर भी शेष अंश जमा करने का विकल्प उपलब्ध है, जिस पर एआईएफ योजना के अंतर्गत छह प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। बोरिंग और जमीन के सत्यापन के बाद ही पात्र किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।

बरेली में कौन-कौन से पंप सबसे ज्यादा मांग में
जिले में 2 एचपी सबमर्सिबल, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल और 5 एचपी सबमर्सिबल पंप की मांग सबसे अधिक है। बरेली के भोजीपुरा, मीरगंज, फतेहगंज, सेंथल, बहेड़ी और फरीदपुर ब्लॉकों में किसानों की सबसे अधिक रुचि देखी जा रही है। गंगापुर, बिशारतगंज और नवाबगंज में भी आवेदन तेजी से बढ़ रहे हैं। बोरिंग की तकनीकी शर्तों में 2 एचपी पंप हेतु 4 इंच बोरिंग, 3 और 5 एचपी हेतु 6 इंच तथा 7.5 और 10 एचपी पंप हेतु 8 इंच बोरिंग अनिवार्य है। सत्यापन के समय बोरिंग मानक पूरा न होने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा तथा टोकन मनी जब्त हो जाएगी।

बरेली के किसानों को कितना अनुदान मिलेगा
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को अत्यधिक सब्सिडी दी जा रही है जिसमें, 2 एचपी सरफेस पंप 98593 अनुदान, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल  100215 अनुदान, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल 133621 अनुदान, 5 एचपी एसी सबमर्सिबल 188038 अनुदान, 7.5 से 10 एचपी पंप पर 254983 तक का अनुदान। 

यह योजना किसानों की लागत घटाकर उन्हें बिजली और डीजल निर्भरता से मुक्त कर रही है। कृषि उपनिदेशक, अमरपाल सिंह ने बताया कि इस योजना से बरेली जिले में सिंचाई लागत में भारी कमी आएगी तथा किसानों की आय बढ़ेगी। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हों और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में आगे बढ़ें।