Breaking News

जलगांव में ट्रेन ने दूसरी ट्रेन के यात्रियों को कुचला, कई लोगों के हताहत होने की खबर     |   छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |  

सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए देहरादून जिला प्रशासन की खास पहल, खोला मॉडर्न इनोवेटिव केयर सेंटर

सड़कों पर रहने वाले बच्चों को बचाने की कोशिश के तहत उत्तराखंड के देहरादून जिला प्रशासन ने खास पहल शुरू की है।इसका मकसद भीख मांगकर गुजारा करने वाले बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाना है।

इस प्रयास के तहत अधिकारियों ने शहर के साधुराम इंटर कॉलेज में मॉडर्न इनोवेटिव केयर सेंटर बनाया है। इस सेंटर में सड़क पर रहने वाले बच्चों को न सिर्फ पढ़ने का मौका मिलता है बल्कि उनके कौशल विकास और उनकी जिंदगी को संवारने पर भी ध्यान दिया जाता है। 

सेंटर में लाए गए बच्चों को पारंपरिक शैक्षणिक गतिविधियों से परे कई दूसरी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सेंटर में आकर सड़क पर जिंदगी जीने वाले बच्चों की दुनिया बदल गई है। वे इस नए बदलाव से खुश दिखे।

देहरादून जिला प्रशासन की इस पहल से कई बच्चों को अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए एक नया सफर शुरू करने में मदद मिल रही है। सड़क की जिंदगी को पीछे छोड़कर वे अब सुनहरे सपने संजो रहे हैं।