Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज, दिखा दबंग अंदाज

Mardaani 3: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, एक बार फिर वह दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में वह नजर आ रही हैं।

रानी मुखर्जी दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं, इस बार उनका किरदार जिस केस को वह हैंडल करेगा, वह काफी खतरनाक होने वाला है, फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट भी शेयर की है।

फिल्म ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर में रानी मुखर्जी के एंट्री अपने पुराने किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के तौर पर होती है। शिवानी को इस बार एक नया केस सॉल्व करने को दिया जाता है।

इस बार वह लापता लड़कियों को बचाने और खोजने के मिशन पर हैं। एक बार इस फिल्म में महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म ‘शैतान’ फेम जानकी बोड़ीवाला ने भी एक अहम किरदार इसमें निभाया है।