Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

Punjab: WTO समझौते को लेकर रविवार को शंभू बॉर्डर पर सेमिनार करेंगे प्रदर्शनकारी किसान

प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के साथ पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी में डब्ल्यूटीओ समझौते पर विचार करने के लिए रविवार को सेमिनार आयोजित करेंगे। बाकी मांगों के अलावा प्रदर्शनकारी किसान कृषि क्षेत्र को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) समझौते से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

एसकेएम (गैर-राजनैतिक) और केएमएम से जुड़े संगठनों की बैठक 27 और 28 फरवरी को होगी। किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक चार दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण की याद में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कैंडल मार्च निकाला।

बठिंडा के रहने वाले 21 साल के शुभकरण की खनौरी में पुलिस से झड़प के दौरान मौत हो गई थी। फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली चलो मार्च पर अड़े हुए हैं। किसान फिलहाल दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।