Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

अरुणाचल भारत का राज्य, नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा: एस जयशंकर

Gujarat: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने  सोमवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारतीय राज्य था, है और भविष्य में भी रहेगा। नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा। जयशंकर का ये बयान चीन की उस लिस्ट के बाद आया है जिसमें उसने हाल ही में अपने सीमावर्ती राज्यों में कई जगहों के 30 नए नाम जारी किए हैं, जिसमें अरुणाचलन का नाम भी शामिल है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा। विदेश मंत्री ने कहा, “अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वो मेरा हो जाएगा? अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य था, एक भारतीय राज्य है और भविष्य में भी रहेगा। नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा।"

जयशंकर गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो भारतीय राज्य पर अपने दावे पर फिर से जोर देने के बीजिंग के कदम पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। दरअसल, चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ‘ज़ंगनान’ के भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की, जो अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम है। 

चीन दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में इसपर दावा पेश कर रहा है। मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ने क्षेत्र के लिए 30 अतिरिक्त नाम पोस्ट किए।