Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

ठप हुई X हैंडल की सर्विस, यूजर्स नहीं कर पा रहे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के डाउन होने की खबर मिल रही है। एक्स हैंडल पर यूजर्स प्लेटफॉर्म के डाउन होने को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर में भी इस आउटेज को देखा जा रहा है।

ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक एक्स हैंडल पर सबसे ज्यादा परेशानी गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद से आनी शुरू हुई है। आज करीब 11 बज कर 9 मिनट पर एक्स हैंडल के डाउन होने को लेकर 4 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं।