Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

Keypad Phone यूजर्स के लिए क्या आएगा अलग से रिचार्ज प्लान?

आज के समय में मोबाइल फोन एक जरूरी डिवाइस बन चुका है। कॉलिंग के साथ-साथ डेली रूटीन के कई सारे कामों में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि अब महंगे रिचार्ज प्लान्स मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। देश में ऐसे कई लाखों यूजर्स हैं जो सिर्फ कॉलिंग के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कॉलिंग के लिए कोई अलग से प्लान न होने की वजह से महंगा प्लान लेना पड़ता है। 

क्या सरकार या फिर टेलिकॉम कंपनियां इस समय कोई ऐसी प्लानिंग कर रही है जो नॉन स्मार्टफोन्स यूजर्स यानी कीपैड फोन चलाने वाले यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत दे सके। अब सरकार की तरफ से इस संबंध में बात क्लीयर कर दी गई है। 

दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार से लोकसभा में हुए एक सवाल में कहा गया था कि देश में कई सारे ऐसे यूजर्स हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, ना ही उनको किसी तरह के डेटा प्लान की जरूरत होती है। क्या ऐसे कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए सरकार कोई नई प्लानिंग कर रही है या नहीं, इस बारे में किसी तरह की कोई चर्चा हुई है या नहीं?

इस सवाल के जवाब में केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया कि फिलहाल अभी कोई ऐसी योजना नहीं है और ना ही इस दिशा की तरफ कोई काम किया जा रहा है। केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय की तरफ से यह क्लीयर कर दिया गया है कि मौजूदा समय में स्मार्टफोन यूजर्स और कीपैड फोन यूजर्स के लिए के लिए जो रिचार्ज प्लान्स चल रहे हैं वह उसी तरह चलते रहेंगे। मतलब सरकार या फिर टेलिकॉम कंपनियां कीपैड फोन वालों के लिए अभी किसी नए प्लान्स पर काम नहीं कर रही हैं। 

BSNL के ग्राहकों की बढ़ी संख्या

आपको बता दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई देश की तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। तीनों ही कंपनियों ने इस साल जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। कीमतें बढ़ने के बाद से निजी कंपनियों के यूजर्स सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए तेजी से अपने 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने की दिशा में काम कर रही है।