Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

बदल गया WhatsApp का टाइपिंग इंडिकेटर, अब दिख रहा ऐसा...

WhatsApp ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को रियल-टाइम में चैट में शामिल होना आसान बनाता है। अब प्लेटफॉर्म टाइपिंग इंडिकेटर्स के साथ विज़ुअल क्यूज दिखाएगा, जो यह बताएंगे कि कौन एक्टिव रूप से चैट में टाइप कर रहा है। यह फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप चैट दोनों में उपलब्ध हो गया है।

इस फीचर को वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन के साथ जोड़ा गया है, जिसे पिछले महीने पेश किया गया था। वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन यूजर्स को प्राप्त वॉइस मैसेज का टेक्स्ट-आधारित वर्जन दिखाने में सक्षम बनाता है।

Meta Platforms द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, नया टाइपिंग इंडिकेटर्स फीचर चैट स्क्रीन के नीचे "..." विज़ुअल क्यूज दिखाएगा, साथ ही टाइप कर रहे यूजर की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी। यह फीचर विशेष रूप से ग्रुप चैट में उपयोगी है, जब एक साथ कई लोग टाइप कर रहे हों।

यह फीचर चैट में सक्रिय रूप से जुड़े व्यक्ति की टाइपिंग स्थिति को जांचने का एक नया तरीका प्रदान करता है। पहले यह फीचर केवल टॉप बैनर में दिखाई देता था। इसकी टेस्टिंग अक्तूबर में शुरू हुई थी और शुरुआत में यह केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध था। अब इसे iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च कर दिया गया है।