Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

पावर बैंक को फ्लाइट्स में ले जाना बैन, जाने ऐसा क्यों?

पावर बैंक का इस्तेमाल बीते कुछ वर्षों में काफी आम हो गया है। सफर के दौरान मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए ये बेहद सहायक साबित होते हैं। लेकिन अब कई एयरलाइंस ने इन्हें फ्लाइट में ले जाने को लेकर सख्त नियम लागू कर दिए हैं।

एक समय था जब पावर बैंक को यात्रियों की जरूरत के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से इन्हें संभावित खतरे के रूप में देखा जा रहा है। लिथियम-आयन बैटरियों में आग लगने का खतरा होने के कारण एयरलाइंस सतर्क हो गई हैं और इनके इस्तेमाल तथा फ्लाइट में ले जाने के नियमों को सख्त बना रही हैं।

पावर बैंकों में छुपा सुरक्षा का खतरा

पावर बैंकों में आमतौर पर लिथियम-आयन बैटरियां होती हैं, जो जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर आग पकड़ सकती हैं या विस्फोट का कारण बन सकती हैं। यह प्रक्रिया 'थर्मल रनअवे' कहलाती है, जो तब होती है जब बैटरी में कोई तकनीकी खराबी हो या उसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए। हवाई यात्रा के दौरान यह खतरा और भी बढ़ जाता है, क्योंकि फ्लाइट के केबिन में हवा का दवाब कम होता है और वेंटिलेशन की सुविधा सीमित होती है। ऐसे माहौल में अगर बैटरी फेल होती है, तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। यही वजह है कि एयरलाइंस इस तरह के गैजेट्स को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

पावर बैंकों से जुड़ी घटनाएं बढ़ीं, एयरलाइंस सतर्क

हाल के महीनों में कुछ उड़ानों के दौरान पावर बैंकों से धुआं निकलने और आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में से कुछ इतनी गंभीर थीं कि फ्लाइट्स को आपातकालीन रूप से लैंड कराना पड़ा। इन हादसों ने एयरलाइंस और विमानन प्राधिकरणों को सावधान कर दिया है। सुरक्षा जोखिम को देखते हुए अब कई एयरलाइंस ने पावर बैंक को फ्लाइट में ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। यात्रियों को अब विशेष निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है, जिनमें पावर बैंक को केवल हैंड बैगेज में रखने और एक निश्चित क्षमता से अधिक बैटरी ले जाने पर रोक शामिल है।

IATA के नए नियम-फ्लाइट में पावर बैंक ले जाना अब पहले जैसा नहीं

अंतरराष्ट्रीय विमानन संघ (IATA) ने हाल ही में पावर बैंकों को लेकर नए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों के तहत यह बताया गया है कि किस क्षमता तक के पावर बैंक को विमान यात्रा में साथ ले जाना सुरक्षित है। अब ज्यादातर एयरलाइंस केवल हैंड बैगेज में पावर बैंक ले जाने की अनुमति देती हैं, जबकि चेक-इन लगेज में इन्हें रखना सख्त मना है। इसके पीछे वजह यह है कि अगर कोई बैटरी ओवरहीट होती है या उसमें खराबी आती है, तो केबिन में तुरंत उस पर प्रतिक्रिया दी जा सकती है, लेकिन चेक-इन बैग में ऐसा कर पाना संभव नहीं होता।

कुछ प्रमुख एयरलाइंस जैसे Qantas,Emirates, Singapore Airlines और Cathay Pacific ने उड़ान के दौरान पावर बैंकों के इस्तेमाल या उन्हें चार्ज करने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। इन उपायों का मकसद फ्लाइट से जुड़ी सुरक्षा को और मजबूत बनाना है।

पावर बैंकों की बैटरी क्षमता पर नए नियम

IATA द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों में पावर बैंकों की बैटरी लिमिट की सीमा भी बताई गई है। अब यात्रियों को पावर बैंक की लिमिट के अनुसार ही विमान यात्रा की अनुमति दी जाती है-

  • 100Wh (वाट-घंटे) से कम लिमिट वाले पावर बैंक को बिना किसी अनुमति के फ्लाइट में ले जाया जा सकता है।
  • 100Wh से 160Wh तक लिमिट वाले पावर बैंकों के लिए एयरलाइंस से पहले मंजूरी लेनी जरूरी है।
  • 160Wh से ज्यादा लिमिट वाले पावर बैंक पर पूरी तरह से रोक हैं और इन्हें फ्लाइट में लाना मना है।

फ्लाइट से पहले पावर बैंक का चार्जिंग ध्यान रखें

प्लेन में पावर बैंक के इस्तेमाल की आवश्यकता से बचने के लिए, यह बेहतर है कि आप अपने डिवाइस को उड़ान से पहले पूरी तरह से चार्ज कर लें। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों का भी उपयोग किया जा सकता है ताकि यात्रा के दौरान आपके पास बैटरी की कमी न हो।

हालांकि पावर बैंक छोटे और पोर्टेबल होते हैं, अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये बड़ा सुरक्षा खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए, यात्रा पर जाने से पहले एयरलाइंस की गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। इससे न केवल आपकी यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि आप किसी अनजाने खतरे से भी बच सकेंगे।