Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

सड़क बनने का विरोध कर रही दो महिलाएं मुरम में दबीं

 मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क बनने का विरोध कर रही दो महिलाएं ट्रक से मुरम गिरने के कारण उसके नीचे दब गईं। 

इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। ये घटना रीवा के मनगवा पुलिस स्टेशन के तहत हिनोता जोरोट गांव में घटी। 

इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा बताया है।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दो महिलाएं ममता और आशा सड़क बनाने का विरोध कर रही थीं। उसी दौरान ये घटना घटी।