Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

नहीं होने दिया जाएगा शपथ ग्रहण समारोह करणी सेना की खुली चेतावनी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुए. हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता राजधानी जयपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में सड़कों पर उतरे. गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ता उदयपुर की जिला कलेक्ट्री भी पहुंचे. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को खुली चेतावनी दे डाली.

करणी सेना के संभागीय प्रभारी परमवीर सिंह डुलावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को सजा दी जाए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसी भी हालत में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह नहीं होने दिया जाएगा.

सड़क जाम कर 3 घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि हजारों की संख्या में गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ता उदयपुर की जिला कलेक्ट्री पर इकट्ठा होने से पहले सेवाश्रम चौराहे पर इकट्ठा हुए. इसके बाद विरोध रैली के रूप में सभी एक साथ रवाना हुए. जो कि शहर के सूरजपोल, देहलीगेट के बाद कलेक्ट्री का घेराव किया. यहां पर करीब 3 घंटे तक लगातार विरोध प्रदर्शन किया.