उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पट्टन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध बैग मिला है। इसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी बम होने की आशंका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैग के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
खबर मिलते ही सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए बारामूला पुलिस, सेना की 29आरआर, एसएसबी और सीआरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है।
बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को भी बैग की जांच के लिए बुलाया गया है। इस बीच एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक दिया गया है। अधिकारी फिलहाल जांच कर रहे हैं।