Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

MP: दोस्त को अप्रैल फूल बनाना पड़ा भारी, फांसी के फंदे पर लटककर गई गलती से गई जान

मध्य प्रदेश के इंदौर में अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में एक छात्र की जान चली गई। अप्रैल फूड डे पर की गई शरारत उस वक्त मातम में बदल गई मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दोस्त को वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या करने का नाटक करते समय 18 साल के छात्र की जान चली गई। 

एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना सोमवार को पीड़ित के घर पर हुई और उसकी पहचान अभिषेक रघुवंशी के रूप में हुई है। एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को बेवकूफ बनाते हैं। 

अभिषेक रघुवंशी ने सोमवार को अपने एक दोस्त को आत्महत्या का नाटक करके बेवकूफ बनाने के लिए गले में फंदा डालकर वीडियो कॉल किया था लेकिन इस प्रैंक के दौरान वो जिस स्टूल पर खड़ा था वो गलती से फिसल गया और वो हवा में लटकने लगा। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा, ''उसके गले में फंदा कस दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, "रघुवंशी एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के ड्राइवर का बेटा था।"

दंडोतिया ने कहा कि घटना स्थल को सील कर दिया गया है और छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि रघुवंशी की मौत की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।