Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

MP: पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का कुछ हिस्सा 15 अक्टूबर तक बंद, सैलानियों के आने-जाने पर लगी रोक

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के कुछ हिस्से को अधिकारियों ने सैलानियों के लिए बंद कर दिया है। दुनियाभर में संगमरमर की चट्टानों और खूबसूरत झरनों के लिए मशहूर ये इलाका मानसून की वजह से 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले सैलानी यहां की खूबसूरती का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। बारिश को देखते हुए प्रशासन ने रोपवे और बोटिंग को बंद कर दिया है। 

कुछ सैलानियों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है। अपनी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों से वो खुश हैं। दरअसल, मानसून के मौसम में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 'रोको-टोको' अभियान शुरू किया है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की तरफ से तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वो सैलानियों को संवेदनशील इलाकों में जाने की इजाजत न दें। 

मानसून के वक्त जबलपुर का भेड़ाघाट पर्यटकों से गुलजार रहता है। बारिश के मौसम में इसकी सुंदरता देखने के लिए देश और दुनिया से काफी सैलानी आते हैं।