जम्मू कश्मीर के श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले जोजिला दर्रे पर सोमवार को बर्फ हटाने का काम जारी है।
बर्फ हटाने के काम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) लगातार जुटा हुआ है। 11,500 फीट से ज्यादा ऊंचा दर्रा कश्मीर से लद्दाख को जोड़ता है। ये दर्रा सर्दियों के दौरान यातायात के लिए बंद रहता है।
बीआरओ अफने प्रोजेक्ट 'बीकन' के तहत सोनमर्ग की ओर से जोजिला के पास जीरो पॉइंट तक सड़क का रखरखाव देखती है। जबकि बीआरओ का प्रोजेक्ट 'विजयक' द्रास की ओर से सड़क की देखभाल करता है।