Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

पुष्पा-2 के टिकट के लिए उन्नाव में हंगामा... सिपाहियों से की धक्कामुक्की

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज में शाम के शो में फिल्म पुष्पा-टू देखने पहुंचे कुछ युवक पहले टिकट लेने की बात पर भिड़ गए। बात बढ़ने पर हंगामा शुरू कर दिया। टॉकीज के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे पीआरबी सिपाहियों ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हंगामा कर रहे लोगों ने सिपाहियों के साथ धक्कामुक्की की। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाठी फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। हंगामा करने वालों की पहचान के लिए पुलिस टॉकीज में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

रविवार की शाम छह से नौ बजे वाले शो का टिकट लेने के लिए खिड़की पर काफी भीड़ लगी थी। इसी बीच टिकट बुकिंग काउंटर पर पहले टिकट लेने को लेकर कुछ युवकों में भिड़ंत हो गई। कहासुनी के बाद बात बढ़ने पर हंगामा करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। माहौल बिगड़ता देखकर टॉकीज के कर्मचारियों ने 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस पर पीआबी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। हंगामा करने वालों ने उनके साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी।