तमिलनाडु के थेनी जिले के कई हिस्सों खास कर वैगई और पेरियार बांधों के आस पास के इलाकों में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। पश्चिमी घाट में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी हालात पैदा होने के बाद थेनी के पेरियाकुलम इलाके में कुंभकराई झरने लगातार तीसरे दिन बंद रहे।
एहतियात के तौर पर वन अधिकारियों ने सोमवार को झरने को बंद करने का आदेश दिया था। वहीं बोडी के पास कोट्टाकुडी नदी पर अनाई पिल्लयार झरना भी सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 12-15 अगस्त के दौरान माहे, तमिलनाडु और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु में लगातार बारिश के बाद नदियां उफान पर
You may also like

जैसलमेर बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई, चार घायल अभी भी वेंटिलेटर पर.

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

केरल: सबरीमाला मंदिर 17 अक्टूबर को खुलेगा, सुबह पांच बजे से कर सकेंगे दर्शन.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.
