Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25-26 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी लद्दाख यात्रा रद्द की     |  

कर्नाटक के मंगलुरु में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नए संघ कार्यालय का उद्घाटन किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कर्नाटक के मंगलुरु में संघनिकेतन के पास नए संघ कार्यालय का उद्घाटन किया।

मोहन भागवत ने कहा, "भगवद् गीता भारत के सनातन धर्म का ज्ञान है। गीता भारत के सनातन काल से लेकर अब तक के चिंतन का सारांश है। गीता इतनी संपूर्ण है कि इसमें विश्व के आरंभ से अंत तक के सभी आध्यात्मिक विचार समाहित हैं।" आरएसएस प्रमुख ने भगवद् गीता का संदेश देने के लिए 'अनुभव मंतपम' (एक अनुभव थियेटर) का भी उद्घाटन किया।