Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

Odisha: मौसम विभाग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी, दिए ये निर्देश

ओडिशा के मौसम विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की, जिसमें राजनैतिक दलों से मौसम की हालत को देखते हुए राज्य में रैलियां और राजनैतिक गतिविधियां विवेकपूर्ण तरीके से आयोजित करने को कहा गया। मौसम की हालत के बारे में बात करते हुए आईएमडी के अधिकारी उमाशंकर दास ने कहा कि राज्य में चल रही शुष्क उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं की वजह से अगले तीन दिनों में राज्य का तापमान दो-तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।

दास ने कहा कि छह अप्रैल से आंधी की संभावना के चलते राज्य के तापमान में अचानक गिरावट आएगी। आंधी-तूफान का सबसे ज्यादा असर सात और आठ अप्रैल को होगा।

दास ने कहा, "आंतरिक जिलों के कुछ हिस्सों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जाएगा और तटीय भागों में तापमान 37-38 डिग्री से ज्यादा रहेगा। लेकिन चूंकि तटीय हिस्सों में पूरे दिन नमी बहुत ज्यादा यानी 50-70 प्रतिशत के बीच है। इसलिए राज्य के दूसरे हिस्सों की तुलना में तटीय इलाके में गर्मी और नमी जैसी हालत होगी। इस मुद्दे को देखते हुए हमने एक एडवाइजरी जारी की है, विशेष रूप से देश भर में चुनाव संबंधी गतिविधियां चल रही हैं। हमने रैलियों और राजनैतिक सभाओं को न्यायिक रूप से विनियमित करने की सलाह दी है।"

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ओडिशा के 11 जिलों में लू के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।