Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष चुने गए महानआर्यमन, सिंधिया की तीसरी पीढ़ी ने संभाली कमान

Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (जीडीसीए) के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया को सोमवार को सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही ग्वालियर के पूर्व राजघराने के 29 साल के वंशज, राज्य क्रिकेट प्रशासन की कमान संभालने वाले अपने वंश की तीसरी पीढ़ी बन गए हैं।

महानआर्यमन, 1957 में स्थापित एमपीसीए के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। एमपीसीए चुनावों में अध्यक्ष पद समेत कार्यकारिणी समिति के सभी पद निर्विरोध भरे गए, जिससे पूरी समिति सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई। मंगलवार को आयोजित सालाना आम बैठक (एजीएम) के दौरान नवनिर्वाचित एमपीसीए कार्यकारिणी समिति की औपचारिक पुष्टि की गई।

पिछले तीन सालों में क्रिकेट जगत में महानआर्यमन की सक्रियता लगातार बढ़ी है। उन्हें 2022 में जीडीसीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और उसी साल उन्हें एमपीसीए का आजीवन सदस्य भी बनाया गया। वे राज्य की टी20 क्रिकेट लीग, मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के अध्यक्ष भी हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने 2024 में अपने गृहनगर ग्वालियर से की थी।

सिंधिया परिवार का राज्य के क्रिकेट प्रशासन में लंबे समय से दबदबा रहा है। इस परिवार ने कई दशकों तक एमपीसीए पर अपना दबदबा बनाए रखा है। महानआर्यमन के दिवंगत दादा माधवराव सिंधिया और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों ही इससे पहले एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं।