Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

J-K: घाटी में पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी, स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान

कश्मीर घाटी में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन को जरूरी कदम उठाने पड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को घाटी के सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के सभी स्कूलों में एक जुलाई से 10 दिनों की गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है।

स्कूली बच्चों का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से वे न तो मन लगाकर पढ़ पा रहे हैं और न ही क्लास में पढ़ाई जा रही चीजों को ठीक से समझ पा रहे हैं। अभिभावकों को भी बच्चों की सेहत और सुरक्षा की चिंता सता रही है।

श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में गुरुवार को 20 सालों में जून का सबसे गर्म दिन रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीनगर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से सात डिग्री ज्यादा था। ये पिछले दो दशकों में जून के महीने में सबसे ज्यादा तापमान था।

इससे पहले श्रीनगर में जून के महीने में सबसे ज्यादा तापमान 25 जून 2005 को दर्ज किया गया था। तब पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।