उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला को उसके पति ने ही एसिड फेंक कर जला दिया. महिला अपने पति के साथ दिल्ली में ही रहती है. कुछ रोज पहले ही वह गांव वापस आई थी. इसी दौरान उस पर एसिड से अटैक किया गया है. एसिड अटैक के बाद महिला मौके पर ही घायल हालत में पड़ी रही. जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.