हरियाणा के गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक समेत कई इलाकों में पानी भर गया. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया. लोग घुटने तक भरे पानी में चलने को मजबूर दिखे. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब तीन किलोमीटर तक ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है.
सदर बाजार, गुरुद्वारा रोड और पुरानी दिल्ली रोड सहित पुराने गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या देखी गई. जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक 46 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि वज़ीराबाद में 56 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. जहां लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर सिटी गुरुग्राम में पानी भरने की शिकायत की।