देश भर से तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में लगातार शामिल हो रहे हैं। शनिवार को श्रद्धालुओं के दो अलग-अलग जत्थे भगवती नगर आधार शिविर से अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए।
तीन जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से 38 दिनों की सालाना यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 30,000 तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। अमरनाथ यात्रा नौ अगस्त को खत्म होगी।