Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

चेन्नई में प्लास्टिक के स्क्रैप यार्ड में लगी आग

चेन्नई के पल्लीकरनई में मंगलवार सुबह प्लास्टिक के एक स्क्रैप यार्ड में आग लग गई। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने का काम शुरू किया। आग फैलने से आसपास के दो और गोदाम, एक सैलून और दो खाने की दुकाने भी उसकी चपेट में आ गईं। अग्निशमन विभाग आग लगने की वजहों की जांच कर रहा है।