Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

बंगाल की खाड़ी में मिचौंग चक्रवात की हलचल, IMD ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव रविवार को चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। तूफान की आशंकाओं के बीच सैकड़ों एनडीआरएफ कर्मचारी कांचीपुरम जिले में पहुंचे। तूफान की वजह से तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और आंतरिक हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,जिसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अलग-अलग विभागों के समन्वय से सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। कांचीपुरम में पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों को तीन समूहों में बांटा गया है। चक्रवात मिचौंग के आने से भूस्खलन की आशंकाओं को लेकर भी टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

नागापट्टिनम जिले में रविवार सुबह 12 फीट तक ऊंची लहरें और समुद्र में तूफान देखा गया। कडुवैयारु में बाढ़ की वजह से नागपट्टिनम में खड़ी 50 लाख कीमत की नाव और मछली पकड़ने के उपकरण वाली फाइबर नाव क्षतिग्रस्त हो गई।