Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

SGRR इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में एथलीटिका-2024 का रंगारंग आगाज

देहरादून: श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलीटिका का सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के पहले दिन 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस व रस्साकशी प्रतियोगिताएं हुईं। दो दिवसीय प्रतियोगिता में एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शारीरिक दक्षता का परिचय देंगे।
         
सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर एथलीटिका -2024 का शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्डियोजिस्ट डॉ सलिल गर्ग, सलाहकार माननीय चेयरमैन, महंत इन्दिरेश अस्प्ताल, डॉ अशोक नायक, प्राचार्य एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् एथलीटिका के चेयरपर्सन डॉ संजय साधु ने संयुक्त रूप से किया।
       
डॉ सलिल गर्ग ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन एवम् व्यक्तित्व का महत्वपूर्णं हिस्सा हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन ने भी खेलकूद प्रतियोगिताओं को मेडिकल कॉलेजों में अन्य महत्वपूर्णं गतिविधियों का अहम हिस्सा बनाया है। डॉ अशोक नायक ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता केवल एक गतिविधि मात्र नहीं है। यह छात्र-छात्राओं के अनुशासन, खेल भावना एवम् शारीरिक दक्षता को भी परिलक्षित करता है। डॉ संजय साधू चेयरपर्सन एथलीटिका ने सभी खिलाड़ियों एवम् प्रतियोगिताओं का परिचय देते हुए एथलीटिका का खेल कलेंण्डर सांझा किया। प्रति कुलपति एसजीआरआर विश्वविद्यालय डॉ कुमुद सकलानी ने कहा है कि शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य के लिए छात्र-छात्राओं को शारीरिक गतिविधियों जैसे खेलकूद में संलिप्तता महत्वपूर्णं है। प्रखर एवम् निवेदिता ने मंच संचालन किया। 
          
बालक वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड में एमबीबीएस 2020 बैच के आयुष उनियाल अव्वल रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब एमबीबीएच 2021 बैच की प्रणवी शर्मा ने जीता। बालक वर्ग 800 मीटर दौड में अनस अहमद एमबीबीएस 2020 बैच ने ट्राफी जीती। बालक वर्ग में रिले रेस में एमबीबीएस 2020 बैच के रुद्राक्ष, अनस, अश्विन आयुष की जोड़ी अव्वल रही, बालिका वर्ग रिले रेस में एमबीबीएस 2021 बैच की प्रणवी, अक्षिता, ईशा, निवेदेता की जोड़ी अव्वल रही। रस्साकशी बालक वर्ग में एमबीबीएस 2020 बैच सिरमौर रहा, बालिका वर्ग में भी एमबीबीएस 2020 की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाया। स्पोर्टस एथलीटिका खेल समिति से खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी, महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उत्कर्ष शर्मा, डॉ पुनीत ओहरी, डॉ निधि जैन, डॉ ललित कुमार वाष्र्णेय, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ वाणी शर्मा, डॉ शाह आलम, डॉ रण्धीर सिंह बिष्ट, डॉ निधि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।