Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात, शहर में छाया रहा कोहरा

श्रीनगर समेत कई जगहों पर बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया। जिसकी वजह से सोमवार सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा। शीत लहर और घने कोहरे की वजह से  विजिबिलिटी कम होने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने चिंता जाहिर की। कोहरे की वजह से सुबह के समय आवाजाही पर भी असर पड़ा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि तापमान में गिरावट के कारण कश्मीर में शीतलहर चलने लगी है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम में सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री कम है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण डल झील पर शिकारा और हाउसबोट मालिकों के कारोबार पर असर पड़ा है।