कोझिकोड में निपाह वायरस से संक्रमित मलप्पुरम के 14 साल के लड़के की रविवार सुबह मौत हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लड़के के कॉन्टेक्ट में आने वाले 246 लोग हैं, जिनमें से 63 हाई रिस्क कैटिगरी में हैं।उनका टेस्ट किया जाएगा।
इस मामले में जॉइंट आउटब्रेक रिस्पॉन्स टीम तैनात होगी, जो मृत लड़के के केस की जांच के साथ ही तकनीकी मदद करेगी। इस बीच, निपाह के लक्षण वाले मलप्पुरम के एक और व्यक्ति को गंभीर हालत में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है। संक्रमित चमगादड़ों या लोगों के संपर्क में आने से ये वायरस फैलता है।