Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

इनकार पर की कुटाई, मारे लात-घूसे; कानपुर की यूनिवर्सिटी में रैगिंग कांड

कानपुर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में रैगिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर में रैगिंग की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन के सारे प्रयास असफल हो रहे हैं. सीनियर छात्र कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में जूनियर छात्रों की रैगिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दो दिन पहले ही कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर छात्र के साथ दो सीनियर छात्रों ने जमकर मारपीट की. मारपीट के मामले में यूनिवर्सिटी कैंपस में जांच कमेटी बनाई गई.

जांच कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पेश की है. इसमें जूनियर छात्र से रैगिंग करने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने सीनियर छात्र अभिषेक व पुष्पेंद्र के खिलाफ थाना नवाबगंज में एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित छात्र की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की जांच में रैगिंग की भी धारा भी बढ़ाई जाएगी.