Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

रांची के सरकारी पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का प्रकोप, 2,196 पक्षियों को मारा गया

रांची के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया है। खतरे से निपटने के लिए क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म, होटवार में 1,745 मुर्गियों सहित 2,196 पक्षियों को मार दिया गया है। साथ ही कुल 1697 अंडे भी नष्ट किए गए।

अधिकारी ने कहा कि एच5एन1 की मौजूदगी, एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस है, जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है। इसकी पुष्टि भोपाल में आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में की गई थी।

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य से इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने को कहा है। राज्य सरकार को संक्रमित और निगरानी क्षेत्रों की घोषणा, संक्रमित परिसरों तक पहुंच को प्रतिबंधित करने, पक्षियों को नष्ट करने और मृत पक्षियों और संक्रमित सामग्री के निपटान समेत तत्काल उपाय करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में सभी को सूचित करने के लिए कहा गया है। 10 किमी के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया जाएगा।