Rajasthan: अजमेर का पुष्कर पशु मेला अपने आधिकारिक उद्घाटन से पहले ही इस साल तीन छोटी भारतीय गायों के आगमन के साथ ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। गायों के छोटे आकार और खास रूप ने उन्हें सैकड़ों पशुओं के बीच एक प्रमुख आकर्षण बना दिया है।
राजस्थान का पुष्कर पशु मेला भारत के सबसे प्रमुख पशु मेलों में से एक है। उत्कृष्ट नस्लों के पशुओं के प्रदर्शन और रिकॉर्ड तोड़ पशु मूल्यों के लिए जाना जाता है। हालांकि यह मेला आधिकारिक तौर पर 30 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा, लेकिन पशु व्यापारी और पशु प्रेमी मेले में अभी से जुटने लगे हैं।