Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने लोविश ओबेरॉय से की शादी, सीएम भगवंत मान हुए शामिल

Punjab: क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने पंजाब के अमृतसर में एक भव्य शादी समारोह में व्यवसायी लोविश ओबेरॉय के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समारोह में शिरकत कर इस समारोह को गरिमामय बना दिया। विभिन्न क्षेत्रों के मेहमानों ने इस समारोह में शिरकत की, जिससे यह सितारों से सजी एक यादगार शादी बन गई।

शादी की मुख्य बातें, रस्में और परिवारों व दोस्तों के साथ हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोह देखें। हालांकि, युवा भारतीय ऑलराउंडर राष्ट्रीय टीम में अपनी ड्यूटी के कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

शर्मा वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रही अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित श्रृंखला का दूसरा मैच उनकी बहन की शादी के साथ हुआ, जिससे उन्हें पारिवारिक समारोहों की बजाय क्रिकेट को प्राथमिकता देनी पड़ी।