Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

Maharashtra: रत्नागिरी में सूखी नदी में गिरी कार, पांच की मौत, दो लोग घायल

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सोमवार को तेज रफ्तार कार के सूखी नदी में गिरसे पांच की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 5.45 बजे खेड़ के पास हुई। 

उन्होंने बताया कि गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जगबूदी की सूखी नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि कार पालघर जिले के नालासोपारा से देवरुख शहर की ओर जा रही थी। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मिताली विवेक मोरे (43), मेघा पराडकर (22), सौरभ पराडकर (22), निहार मोरे (19) और श्रेयस सावंत (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि खेड़ पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया। 

उन्होंने बताया कि नदी सूखी होने की वजह से गाड़ी चट्टानों से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों का रत्नागिरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि खेड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।