Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

तिलक ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे, गेंदबाजों में राशिद दूसरे पायदान पर

भारत के तिलक वर्मा आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई बुधवार को जारी नए गेंदबाजी चार्ट में क्रमशः तीसरे और सातवें नंबर पर बने हुए हैं।

तिलक के अब 804 रेटिंग अंक हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद उनके हमवतन अभिषेक शर्मा से कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गए हैं। वे शीर्ष 10 में एकमात्र और भारतीय हैं।

हार्दिक पांड्या 252 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। अन्य लोगों में इंग्लैंड के आदिल राशिद वेस्टइंडीज पर 3-0 की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

37 साल के राशिद ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 1/22, ब्रिस्टल में 1/59 और साउथेम्प्टन में 2/30 विकेट लेकर वानिंदु हसरंगा और चक्रवर्ती को पीछे छोड़ दिया। राशिद के अब 710 अंक हैं, जो न्यूजीलैंड के शीर्ष रैंकिंग वाले जैकब डफी (723) से केवल 13 अंक पीछे हैं।

राशिद के साथी ब्रायडन कार्से ने भी पिछले दो मैचों में दो विकेट लेकर बढ़त हासिल की और 493 अंकों के साथ 16 पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंच गए।