Breaking News

बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए कतर का एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन पहुंचा     |   व्हाइट हाउस पहुंचे इजरायल के पीएम नेतन्याहू, ट्रंप ने किया स्वागत     |   राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया     |   इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू वाशिंगटन पहुंचे, ट्रंप से करेंगे मुलाकात     |   प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी     |  

भारत-पाक के मुकाबलों में तनाव रहा कायम, जश्न और मजाक उड़ाने के तरीकों ने बटोंरी सुर्खियां

Asia Cup 2025: भारत का नौवां एशिया कप ख़िताब दूसरी वजहों से भी काफी सुर्खियों में रहा। खेल भावना के इतर पाकिस्तान के खिलाफ़ फ़ाइनल मुक़ाबले में टकराव ने जगह ले ली, इससे खिलाड़ियों ने मैच के दौरान और बाद में एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाया। यह टूर्नामेंट शुरू से ही तनाव से भरा रहा और यह दुश्मनी फ़ाइनल तक जारी रही।

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसला किया था। यहां से शुरू हुआ विवाद फ़ाइनल मुक़ाबले में पूरी तरह से मज़ाक में बदल गया।

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में हारिस रउफ को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने चुटीले अंदाज़ में डिपिंग-फ़्लाइट का इशारा किया। सुपर फोर के मैच में ऐसा ही इशारा हारिस रऊफ ने भी किया था।

बुमराह का विमान के क्रैश होने जैसा इशारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब रऊफ ने ऐसा इशारा किया था तब उसको 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई का मज़ाक बनाना माना गया। बुमराह का यह कदम भारत की जवाबी कार्रवाई का मज़ाक उड़ाने की कोशिश का जवाब था।

इसके बाद भारत ने रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन जब पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी विजेता ट्रॉफी देने के लिए मंच पर खड़े हुए, तो भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह एक घंटे से ज़्यादा देरी से शुरू हुआ। इसका अंत भी बड़ा हैरान करने वाला रहा क्योंकि चैंपियन टीम को ट्रॉफी ही नहीं मिल पाई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और इमोजी के ज़रिए ट्रॉफी के गायब होने की जानकारी दी।

अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और हर्षित राणा ने संजू सैमसन को आउट करने के बाद पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद के सिर झुकाकर जश्न मनाने के अंदाज़ का मज़ाक उड़ाया, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने एक अकेले चाय के कप की प्रतीकात्मक तस्वीरें शेयर कीं।

हार्दिक पांड्या समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने असली कप की जगह ट्रॉफी इमोजी के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच तनाव साफ़ दिखाई दे रहा था। भारत की 'हाथ न मिलाने की नीति' विरोधी खेमे को रास नहीं आई, जिसने इस घटना के लिए ज़िम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भी ज़िम्मेदार ठहराया।

सुपर 4 मैच के दौरान रउफ ने गाली-गलौज और विमान गिरने की नकल की थी, जिससे खेल के मैदान पर भी तनाव काफी बढ़ गया था। रऊफ ने ये इशारा भारतीय समर्थकों के 'कोहली, कोहली' नारे लगाने के जवाब में किया गया था। विराट कोहली ने मेलबर्न में 2022 टी20 विश्व कप के दौरान हारिस रऊफ की गेंदबाजी पर यादगार छक्के लगाए थे।

फ़ाइनल के दौरान रउफ फिर से वही हरकत करते दिखे, और उन्होंने वही इशारा दोहराया जो हाल ही में उनका जश्न मनाने का तरीका बन गया है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने उम्मीद के मुताबिक़ भारत के रवैये में मुख्य रूप से खामी निकाली और इसे खेल के प्रति "अनादरपूर्ण" और उन युवा प्रशंसकों के लिए एक खराब उदाहरण बताया जो खिलाड़ियों को आदर्श मानते हैं।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया है वह बेहद निराशाजनक है। वे हाथ न मिलाकर हमारा अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। अच्छी टीमें वो नहीं करतीं जो उन्होंने किया।" इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे बिना ट्रॉफी के ही ट्रॉफी मिलने जैसा जश्न मनाते नजर आए।