नोएडा: शहीद कैप्टन शशि कांत शर्मा की याद में गत चौबीस वर्षों से अनवरत हो रही अति प्रतिष्ठित व सामाजिक क्रिकेट प्रतियोगिता "कैप्टेन शशि शर्मा कांत शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन)" के माध्यम से देश के बलिदानी कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु हर वर्ष इस क्रिकेट प्रतियोगिता का इंतज़ार, भाग लेने वाली सभी टीमों के साथ-साथ शहीद के परिजन व नगरवासियों को बेसब्री से रहता है। 05 अक्टूबर 1998 के दिन दुनियाँ के सबसे ऊँचे क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर बोर्डर पर देश की सीमा की रक्षा के लिए पाकिस्तान के सैनिकों से बड़ी वीरता के साथ लड़ते हुए कैप्टन शशि कांत शर्मा ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी।
उनकी याद में टूर्नामेंट के इस पच्चीसवें वर्ष (रजत जयंती) भी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 05 अक्टूबर (रविवार) को, भव्य उद्घाटन समारोह के साथ, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में, मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से क्रिकेट मैदान, नोएड़ा स्टेडियम, सेक्टर-21A पर होने जा रहा है। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा, एवं लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह करेंगे तथा मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ एम. लोकेश होंगे।
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में कैप्टेन शशि कांत शर्मा के पिता फ्ला. लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ नरेश शर्मा एवं डॉ नरेश की पत्नी संगीता शर्मा के अतिरिक्त गेस्ट ऑफ़ ऑनर में महेश शर्मा (ए.आर.टी.ओ.), एलिक्सर ग्रुप के एमडी राजीव शर्मा, आश्रय ग्रुप के आनंद शुक्ला, दुर्गा बिल्डवेल के जितेंद्र शर्मा, बॉडी केयर के संजय डावर एवं टूर्नामेंट के आयोजक के रूप में कामधेनू ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा, मानव सेवा समिति के संरक्षक व टूर्नामेंट अध्यक्ष नैवेद्य शर्मा, टूर्नामेंट कमिटी अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अमित खेमका, सचिव अमन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एम.एल. शर्मा, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर शुभम भारद्वाज, डीसीए के उपाध्यक्ष के. एल. तेजवानी, महासचिव सुभाष शर्मा, एनपीडीए के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष आजाद सिंह, अतुल गौड़, महेश द्विवेदी, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा के चेयरमेन योगेन्द्र शर्मा, संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा शर्मा, बीएस फाउंडेशन की चेयर पर्सन डॉ बबिता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, संपादक विनोद शर्मा, नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, शहर की आवाज़ करुणेश शर्मा एवं टूर्नामेंट की बेहतरी के लिए हमारे सहयोगी अमित शर्मा, विपुल शर्मा, चंदन आर्य, अभिजीत सिंह, अमर झा, विकास शर्मा, परशुराम परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा एल, सतनारायण गोयल, नरेश कपूर, शिव तिवारी, धर्मेंद्र पचौरी, एमके अग्रवाल, अग्रवाल मित्र मंडल के राजीव अग्रवाल, फ़ोनरवा के उपाध्यक्ष विजय भाटी, राजीव अग्रवाल, रविंद्र सिंह, आर.के. गोयल, टीसी गौड़, अश्वनी शर्मा (रेड मार्ट), अरविंद सोरेवाला, शैलेन्द्र सिंह, हरिदत्त शर्मा, आर.डी. शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव, खजान दीक्षित, सुखपाल सिंह चौहान, एच.के. गुप्ता, अशोक सोंधी, ज्ञानेंद्र पंडित, आर.के. शर्मा, जीसी शर्मा, दीपक शंखधर, सुबोध शर्मा, विपुल गुप्ता, एड. वैभव शर्मा, के.सी. शर्मा, सुबोध शर्मा, जय कुमार सेठी, आनंद नागर, ग्रीस भारद्वाज, सुधीश चौधरी, जय प्रदीप वोहरा, अनूप भारद्वाज, अश्वनी शर्मा एवं असीम शर्मा के अतिरिक्त शहर के अधिकाधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों में नृत्य प्रतियोगिता, राजकुमार शर्मा जादूगर के द्वारा जादू और राजस्थानी फोक डांस जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने प्रस्तावित हैं। समाज के हितार्थ कार्य करने वाली नारी शक्ति के रूप कुछ महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिनमें दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोशिएशन की चेयरपर्सन शिखा चतुर्वेदी, योगा इंस्ट्रक्टर नीना सागर, द फ्यूचर अहेड फाउंडेशन की निदेशक डॉ अलंकृता मानवी, नारी प्रगति सोशल फ़ाउंडेशशन की निदेशक मीनाक्षी त्यागी, विलेज केयर फाउंडेशशन की अध्यक्षा बिमलेश शर्मा, दीदी की रसोई की अध्यक्षा ऋतु सिन्हा, ए.ए.एस.एम. चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा संजना कनोत्रा, संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा शर्मा एवं रामा फाउंडेशन एंड मैत्री एक परिचय की फाउंडर नम्रता नारायण होंगी।
साथ ही पहले टूर्नामेंट से अभी तक होने वाले सभी टूर्नामेंट्स में खेलने वाले उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी दिग्विजय रावत को निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। दस दिन चलने वाली 20-20 ओवर की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनके बीच लीग कम नॉकआउट के आधार पर मैच होंगे तथा प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने को मिलेंगे।
भाग ले रहीं टीम एस्टर स्कूल, पायनियर क्रिकेट क्लब,एस एस नालंदा, नोएडा वारियर, जी एन सी सी, एन आर एफ इलेवन, खुर्राट इलेवन, मोल्यूकूल इंडिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को रू एक लाख, उपविजेता को रू पचास हज़ार, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को रू इक्कीस हज़ार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ व गैंदबाज़ प्रत्येक को रू ग्यारह हज़ार एवं टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को रू इक्कावन सौ नक़द के साथ विजेता-उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को ट्राफ़ी के अतिरिक्त कलर किट (अपर-लोवर) व अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा। अंपायरिंग व स्कोरिंग डीडीसीए पैनल के अंपायर करेंगे।
गत वर्षों के उक्त समारोहों में प्राधिकरण एवं साशन के कई वरिष्ठ अधिकारियों, राजनेताओं के साथ-साथ देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी जिनमें विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल के अतिरिक्त चेतन चौहान, अशोक मल्होत्रा, गुरशरण सिंह, चेतन शर्मा, अजय जडेजा, विजय दहिया, विजय यादव, सबा करीम, प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना, गौतम गंभीर के कोच रहे राष्ट्रीय क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज एवं बीसीसीआई एवं यूपीसीए के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव शुक्ल, पूर्व मंत्री भारत सरकार व ज़िले के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति गत टूर्नामेंट्स के उद्घाटन व समापन समारोहों में शहीद कैप्टेन शशिकांत शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।
मानव सेवा समिति के अनुरोध पर कई वर्ष पूर्व एक टूर्नामेंट के उद्घाटन में शामिल हुए नोएडा के पूर्व चेयरमेन देवदत्त शर्मा ने नोएडा स्टेडियम के एक द्वार का नाम शशिकांत द्वार एवं गोल्फ़ कोर्स के पास गोल चक्कर का नाम शशिकांत चौक रखकर शहीद कैप्टन शशिकांत को सम्मानित किया है।