Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

प्रज्ञाननंदा ने वर्ल्ड चैंपियन लिरेन को हराया, विश्वनाथन आनंद को भी पीछे छोड़ा

Delhi: शतरंज के युवा भारतीय सुपरस्टार आर प्रज्ञाननंदा ने नीदरलैंड में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया है। इस जीत ने उन्हें टॉप भारतीय खिलाड़ी बना दिया है। अब वे विश्वनाथन आनंद से भी आगे निकल गए हैं।

मंगलवार देर रात जीत के बाद फिडे लाइव रेटिंग में 18 वर्षीय प्रज्ञाननंदा के 2748.3 पॉइंट हो गए, जबकि पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 पॉइंट हैं। विश्व शतरंज संस्था हर महीने की शुरुआत में रेटिंग जारी करती है। काले मोहरों से 62 चालों में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने के बाद अब वो विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में दूसरे भारतीय महारथी बन गए हैं।

प्रज्ञाननंदा अब मास्टर्स इवेंट में 2.5 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पिछले साल विश्व कप में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ उप-विजेता बनकर लिरेन को चुनौती देने वाले प्रज्ञाननंदा ने अप्रैल में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। गुरुवार को पांचवें दौर में, प्रज्ञाननंदा का मुकाबला अनीश गिरि से होगा।