Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

Noida: पायनियर क्लब ने नोएडा वॉरियर्स को हराया, इशु शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

नोएडा स्टेडियम में खेले गए 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में पायनियर क्रिकेट क्लब ने नोएडा वॉरियर्स को 13 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर नोएडा वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पायनियर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से इशु शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 69 रन बनाए, वहीं मनीष ने 26 गेंदों पर तेजतर्रार 39 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा वॉरियर्स की टीम 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 13 रनों से हार गई। टीम की ओर से विशाल ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रन और हर्षु ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए।

पायनियर की ओर से गेंदबाजी में यश ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विशाल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके। नोएडा वॉरियर्स की ओर से गेंदबाज दीपांशु ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

मैच के अंत में पायनियर क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 13 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार बल्लेबाजी के लिए इशु शर्मा को दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ़ द मैच का सम्मान दीपांशु को मिला।

यह मुकाबला टूर्नामेंट के अब तक के सबसे रोमांचक मैचों में से एक रहा और पायनियर क्रिकेट क्लब की इस जीत के साथ टूर्नामेंट में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है। दूसरे मैच के मेन ऑफ़ द मैच एवं फ़ाइटर ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियों को विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विपुल अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।