Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Bihar: सीएम नीतीश ने वैभव सूर्यवंशी की सराहना की, 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में शतक बनाने पर सराहना की और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया।

सूर्यवंशी ने सोमवार शाम को आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर धमाल मचा दिया, जिसमें 11 छक्के और सात चौके शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा- "बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं, जो आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। सभी को उन पर गर्व है। मुझे 2024 में वैभव और उनके पिता से मिलने का मौका मिला... आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी। उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा। मैं कामना करता हूं कि वो भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान बनाए और देश का नाम रोशन करे।'' 

उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी 'एक्स' पर पोस्ट में वैभव को बधाई दी। उन्होंने कहा, ''हर बिहारी को वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। एनडीए सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण सीएम नीतीश कुमार जी ने उन्हें 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।''