Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

IPL 2025: रंग में दिख रहे हैं MI के बल्लेबाज, दमदार प्रदर्शन से टीम को अंक तालिका में टॉप पर पहुंचाया

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां रनों का फासला खास मायने रखता है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मौजूदा सीजन में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। वे लगातार रन बना रहे हैं और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि मुंबई की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

मुंबई इंडियंस की तरफ से भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल रखा है। अपने 360 डिग्री शॉट्स के जरिए वे आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। सूर्यकुमार यादव ने 11 पारियों में करीब 173 के स्ट्राइक रेट से कुल 475 रन जोड़े हैं।

शीर्ष क्रम में उनका साथ पुरानी लय में लौट चुके रोहित शर्मा दे रहे हैं। वे हर फासले को पाट रहे हैं और अपने खास अंदाज से विरोधी टीमों के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में रोहित तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेलकर वे  टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 6,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

शीर्ष क्रम में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन भी रोहित शर्मा का अच्छा साथ दे रहे हैं। उन्होंने पावर प्ले में तेज रफ्तार से रन जोड़कर अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ संयम भी दिखाया है, जिससे मुंबई इंडियंस को तेज शुरुआत और स्थिरता दोनों ही मिली है। रिकेल्टन मौजूदा सीजन के 11 मैचों में तीन अर्द्धशतकों के साथ कुल 334 रन जोड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट करीब 154 का है।